बच्‍चन परिवार में 7 वां पद्म अवॉर्ड, अमिताभ पद्म विभूषण से सम्‍मानित

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बार के पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुने जाने पर कहा है कि वह इस सम्मान को लेकर अभिभूत हैं.

Advertisement
Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बार के पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुने जाने पर कहा है कि वह इस सम्मान को लेकर अभिभूत हैं.

पहले पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित हो चुके 72 साल के अमिताभ बच्चन ने कहा कि आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं. अमिताभ बच्चन ने आज सुबह अपने ब्लॉग में कहा, 'भारत सरकार ने आज मुझे देश के सर्वोच्च पद्म सम्मान से सुशोभित करने का फैसला किया है..मेरे पास आभार प्रकट करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं और मैं लोगों की दरियादिली से अभिभूत हूं. अमिताभ ने कहा, 'मेरे पिता जिन्‍हें पद्मश्री, पद्म भूषण और पत्‍नी जया को पद्मश्री, बहू ऐश्वर्या को पद्मश्री और मुझे पद्म श्री, पद्म भूषण नवाजा जा चुका है. और अब मुझे पद्म विभूषण से सम्‍मानित कि‍या जा रहा है. इस तरह परिवार में यह सातवां पद्म अवॉर्ड है. यह देश में किसी एक परिवार में ऐसा शायद एकमात्र संदर्भ या मामला है.' उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement