ब्लैक एंड व्हॉइट मनी का नया खेलः 8 नवंबर के बाद रजिस्टर की गई 17910 कंपनियां

नोटबंदी के बाद से देश में छापेमारी का दौर जारी है. देश के कई हिस्सों में धनकुबेरों की काली कमाई पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के रडार पर हैं 17910 कंपनियां.

Advertisement
17910 कंपनियां रडार पर 17910 कंपनियां रडार पर

शिवेंद्र श्रीवास्तव / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

नोटबंदी के बाद से देश में छापेमारी का दौर जारी है. देश के कई हिस्सों में धनकुबेरों की काली कमाई पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के रडार पर हैं 17910 कंपनियां. ईडी को शक है कि कालेधन को सफेद करने के लिए इन कंपनियों को बनाया गया है.

Advertisement

दरअसल ईडी को छापेमारी के दौरान कई सीए, ज्वैलर्स और बैंक अधिकारियों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए, उन्हें देखकर ईडी का शक गहरा गया है. वहीं गौर करने वाली बात है कि इन 17910 कंपनियों को 8 नवंबर यानी नोटबंदी के ऐलान के बाद रजिस्टर करवाया गया है. लिहाजा जांच एजेंसियां इन कथित कंपनियों के बहीखाते खंगाल रही है.

बता दें कि ज्यादातर कंपनियां बेनामी और अंजान जगहों पर रजिस्टर मिली. ज्यादातर कंपनियों के मालिक और निदेशक के पद पर बैठे निम्न मध्यमवर्गीय लोग मिले. नई बनाई इन कंपनियों में जमा किया गया पैसा अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर किया गया था. सूत्रों की माने तो इन कंपनियों के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा ब्लैक मनी को व्हॉइट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement