शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 217 अंक मजबूत

कारोबारियों के अनुसार तेल कीमतों में वृद्धि के बाद अमेरिका में कल की तेजी से एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजारों में भी तेजी रही.

Advertisement
घरेलू बाजारों में तेजी घरेलू बाजारों में तेजी

अभि‍षेक आनंद / BHASHA

  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 217 अंक की बढ़त के साथ खुला. एनएसई निफ्टी भी 8,700 अंक के पार निकल गया.

तीस शेयरों वाला सूचकांक 216.80 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,201 पर खुला. बैंक, उपभोक्ता टिकाउ तथा रीयल्टी समेत सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही. सेंसेक्स कल 66.51 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 64 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,723.10 अंक पर खुला. कारोबारियों के अनुसार तेल कीमतों में वृद्धि के बाद अमेरिका में कल की तेजी से एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजारों में भी तेजी रही. हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की क्रमश: 0.67 प्रतिशत तथा 1.03 प्रतिशत मजबूत हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement