एक वरिष्ठ महिला पत्रकार को ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई. महिला पत्रकार ने इस बारे में ट्वीट किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
प्रोटेस्ट के बारे में लिखने पर मिली धमकी
महिला पत्रकार ने बताया है कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मीडियाकर्मी के साथ मारपीट के विरोध में मुंबई में हो रहे प्रदर्शन में वह शामिल हुई थीं. वहां से लौटकर प्रोटेस्ट के बारे में उन्होंने ट्वीट किया. इसके बाद बुधवार को उन्हें ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने लिखा है कि अगले एक या दो दिन में तुम्हारा रेप कर दिया जाएगा. अपने औकात में रहो.
आजाद मैदान थाने में एफआईआर दर्ज
इसकी जानकारी मिलने के बाद आजाद मैदान थाना में उस ट्विटर हैंडल को चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर संख्या 52/2016 में आईपीसी की धारा 354(ए) 1, 509 और 506 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जी रही है.
केशव कुमार