शिवपाल यादव के मंच से यूपी सरकार का मंत्री गिरफ्तार

13 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हुई थी. इसमें तोताराम खुद जिला पंचायत का चुनाव लड़े थे. मैनपुरी के बेवर ब्लॉक के रायपुर बूथ का एक वीडियो सामने आया. इसमें तोताराम बूथ कैप्चरिंग करते हुए साफ दिखे थे. वह बूथ के अंदर बैलेट पेपर्स पर ठप्पा लगाते हुए नजर आए थे.

Advertisement
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव

मुकेश कुमार / अनूप श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

यूपी पंचायत चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग के आरोपी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के समय वह कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के साथ मंच साझा कर रहे थे. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद वह जैसे ही मंच से नीचे उतरे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अचानक उनके सीने में दर्द हो गया, जिसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. डॉक्टरों ने उन्हे पीजीआई, लखनऊ रेफर कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हुई थी. इसमें तोताराम खुद जिला पंचायत का चुनाव लड़े थे. मैनपुरी के बेवर ब्लॉक के रायपुर बूथ का एक वीडियो सामने आया. इसमें तोताराम बूथ कैप्चरिंग करते हुए साफ दिखे थे. वह बूथ के अंदर बैलेट पेपर्स पर ठप्पा लगाते हुए नजर आए थे. उस समय वोटिंग अफसर सहित तीन लोग मौजूद थे. इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर केस दर्ज की गई थी.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं तोताराम यादव
सहकारिता विभाग की कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के चेयरमैन तोताराम यादव सपा के पुराने नेता हैं. उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. मैनपुरी के लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका थी. उन पर कई नियुक्तियों को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ि‍यां करने का आरोप है. उनको सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है. इसके बावजूद शिवपाल की मौजूदगी में उनकी गिरफ्तारी कई तरह के कयास को हवा दे रही है.

Advertisement

तोताराम ने विपक्ष की साजिश करार दिया
अपने ऊपर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगने के बाद तोताराम ने कहा था, 'मैं किसी भी बूथ पर नहीं गया था. मैंने बूथ कैप्चरिंग नहीं की. यह विपक्षियों की साजिश है. मैं पतला हूं, जबकि वीडियो में दिखने वाला आदमी मोटा है. मैं घड़ी नहीं पहनता हूं, जबकि वीडियो में वो शख्स घड़ी पहने हुए है. मेरी चांद गंजी है, जबकि उस आदमी के बाल हैं.' यह वही तोताराम हैं, जो इससे पहले रेप पर विवादित बयान दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement