उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्राओं की अनियमित अनुपस्थिति से निबटने के लिए प्रदेश सरकार एक नई योजना लेकर सामने आई है. इस नई योजना के तहत जो छात्राएं रोज विद्यालय आएंगी उन्हें ईनाम तो मिलेगा ही साथ में इन छात्राओं के अभिभावकों का सम्मान भी किया जाएगा.
असल में सरकारी स्कूलों में छात्राएं एडमिशन तो ले लेती हैं लेकिन नियमित स्कूल आने में परहेज करती हैं. इसकी एक बड़ी वजह छात्राओं का घरेलू कामकाज में व्यस्त होना है.
स्कूलों में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के राज्य निदेशालय की ओर से एक पत्र सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है. इसके तहत सभी विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन समिति ऐसे छात्राओं को चिन्हित करेगी जो नियमित स्कूल आती हैं.
इन छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नियमित रूप से स्कूल की प्रार्थना सभा में इनके नाम का जिक्र कर अन्य विद्यार्थियों से ताली बजवायी जाएगी.
सत्र में किसी एक दिन विद्यालय के बच्चे शिक्षकों के साथ रैली निकालकर गाजे-बाजे के साथ ऐसी छात्राओं के घर जाएंगे और उनके माता-पिता को सम्मानित करेंगे. इतना ही नहीं जो छात्राएं विद्यालय नहीं आ रही हैं शिक्षक उनके भी घर जाकर छात्राओं के अनुपस्थित रहने का कारण पता करेंगे.
आशीष मिश्र