बेटियों को रोज स्कूल भेजिए, मिलेगा सम्मान

बेटियों को रोज स्कूल भेजिए, मिलेगा सम्मान

Advertisement
बेटियों को रोज स्कूल भेजिए, मिलेगा सम्मान बेटियों को रोज स्कूल भेजिए, मिलेगा सम्मान

आशीष मिश्र

  • ,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्राओं की अनियमित अनुपस्थिति से निबटने के लिए प्रदेश सरकार एक नई योजना लेकर सामने आई है. इस नई योजना के तहत जो छात्राएं रोज विद्यालय आएंगी उन्हें ईनाम तो मिलेगा ही साथ में इन छात्राओं के अभिभावकों का सम्मान भी किया जाएगा. 

असल में सरकारी स्कूलों में छात्राएं एडमिशन तो ले लेती हैं लेकिन नियमित स्कूल आने में परहेज करती हैं. इसकी एक बड़ी वजह छात्राओं का घरेलू कामकाज में व्यस्त होना है. 

Advertisement

स्कूलों में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के राज्य निदेशालय की ओर से एक पत्र सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है. इसके तहत सभी विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन समिति ऐसे छात्राओं को चिन्हित करेगी जो नियमित स्कूल आती हैं. 

इन छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नियमित रूप से स्कूल की प्रार्थना सभा में इनके नाम का जिक्र कर अन्य विद्यार्थियों से ताली बजवायी जाएगी.

सत्र में किसी एक दिन विद्यालय के बच्चे शिक्षकों के साथ रैली निकालकर गाजे-बाजे के साथ ऐसी छात्राओं के घर जाएंगे और उनके माता-पिता को सम्मानित करेंगे. इतना ही नहीं जो छात्राएं विद्यालय नहीं आ रही हैं शिक्षक उनके भी घर जाकर छात्राओं के अनुपस्थित रहने का कारण पता करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement