जाह्नवी कपूर के हीरो की शर्टलेस फोटो हुई वायरल

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर शर्ट लेस फोटो हो रही है वायरल. जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क में आएंगे नजर.

Advertisement
 ईशान खट्टर ईशान खट्टर

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले ईशान खट्टर की एक तस्वीर इंस्टग्राम पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ईशान खट्टर बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं.

श्रीदेवी के निधन के बाद शूट पर लौटीं बेटी जाह्नवी, देखें PHOTOS

बियॉन्ड द क्लाउड फिल्म में लीड रोल अदा कर चुके ईशान ने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी इस लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. इंडस्ट्री के इस यंग एक्टर की तस्वीर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए ईशान ने कैप्शन में लिखा है, यह तस्वीर जुलाई 2017 की है, 8 किलो वजन कम किया, बियॉन्ड द क्लाउड फिल्म में आमिर के किरदार की तैयारी.'

Advertisement
ईशान अब फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. धड़क फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है. यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी.

रील प्रेमी ईशान खट्टर के साथ कहां डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर

धड़क फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने ईशान के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'जाह्नवी और ईशान एक बेहतरीन और बहुत मेहनती कलाकार हैं जो अपने काम कोलेकर बहुत फोक्स रहते है. मैं यही दो चीजें हमेशा कलाकार में खोजता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement