टेलीग्राम ने बंद किए ISIS से जुड़े 78 एकाउंट्स, पहले से थी इसकी जानकारी

सिक्योर मैसेजिंग सर्विस Telegram ने भी बुधवार को ISIS से जुड़े 78 चैनल को बंद करने का ऐलान किया है. हालांकि Telegram के फाउंडर को सितंबर से ही यह पता था कि ISIS के लोग इस एप को यूज कर रहे हैं.

Advertisement
WhatsApp जैसी ही मैसेजिंग एप है टेलीग्राम WhatsApp जैसी ही मैसेजिंग एप है टेलीग्राम

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

सिक्योर मैसेजिंग सर्विस Telegram ने भी बुधवार को ISIS से जुड़े 78 चैनल को बंद करने का ऐलान किया है. हालांकि Telegram के फाउंडर को सितंबर से ही यह पता था कि ISIS के लोग इस एप को यूज कर रहे हैं. 

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में टेलीग्राम के सीईओ ने टेक क्रंच को दिए गए इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया था कि Telegram को ISIS ने यूज किया है.

सितंबर में टेक क्रंच के एक प्रोग्राम में टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव ने कहा था, 'हमें इस बात की जानकारी है कि ISIS ने इस एप का यूज किया है. पर इसका मतलब यह नहीं कि हम उनकी किसी भी गतिविधियों में शामिल हैं. मुझे नहीं लगता हमने कोई गुनाह किया है या हमें ऐसा महसूस करना चाहिए' .

गौरतलब है कि पेरिस अटैक के बाद हैकर ग्रुप Anonymous ने ISIS के खिलाफ साइबर वार शुरू कर दिया है जिसके तहत उन्होंने उनकी हजारों वेबसाइट हैक की हैं. साथ ही ISIS से जुड़े सैकड़ों सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement