सिक्योर मैसेजिंग एप SOMA ने शुरू किया ग्रुप वॉयस कॉलिंग और वीडियो चैटिंग फीचर

कई लोग साइबर सिक्योरिटी को लेकर काफी सावधान रहते हैं. वे इस डर से व्हाट्सएप और IMO पर चैट नहीं कर सकते क्योंकि वे इस बात से डरते हैं कि उनके चैट्स कहीं कोई दूसरा न पढ़ ले. कई बार ऐसा होता भी है कि आपके वीडियो चैट या मैसेज कोई हैकर रिमोटली एक्ससेस करता है.

Advertisement
SOMA App SOMA App

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

कई लोग साइबर सिक्योरिटी को लेकर काफी सावधान रहते हैं. वे इस डर से व्हाट्सएप और IMO पर चैट नहीं कर सकते क्योंकि वे इस बात से डरते हैं कि उनके चैट्स कहीं कोई दूसरा न पढ़ ले. कई बार ऐसा होता भी है कि आपके वीडियो चैट या मैसेज कोई हैकर रिमोटली एक्ससेस करता है.

सैनफ्रैंसिस्को में बनाए गए चैटिंग एप SOMA (सिंपल ऑप्टिमाइज मैसेज एप) के डेवलपर्स का दावा है कि यह पहला एप है जो एनक्रिप्टेड वीडियो कॉलिंग की फ्री सुविधा देता है. इस एप में अब वीडियो कॉलिंग और ग्रुप वॉयस कॉलिंग सर्विस की शुरुआत की गई है. इसके जरिए एक बार में 4 लोगों से वीडियो चैटिंग की जा सकती है.

इस एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप को जुलाई में इस दावे के साथ लॉन्च किया गया था कि यह एप अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA से भी ज्यादा सिक्योर है. इससे पहले इस एप से सिर्फ मैसेज किया जा सकता था. इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और iOS से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

गौरतलब है कि पेरिस अटैक के बाद से साइबर सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन पर भी सवाल उठने शुरू हुए हैं, क्योंकि आतंकवादी संगठन भी अपने मैसेज को एन्क्रिप्शन के जरिए दूसरों तक पहुंचाते हैं जो खुफिया एजेंसियों के लिए सरदर्द बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement