दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर इलाके में सोमवार से धारा 144 लागू

धारा 144 पांच पुलिस सब डिवीजनों- दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका और नजफगढ़, बाहरी दिल्ली के अलीपुर और बवाना के साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में लागू होगी.

Advertisement
हरियाणा में फरवरी में भड़का था जाट आरक्षण आंदोलन हरियाणा में फरवरी में भड़का था जाट आरक्षण आंदोलन

अंजलि कर्मकार

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

हरियाणा में आरक्षण को लेकर जाट नेताओं ने दोबारा से आंदोलन शुरू कर दिया है. ऐसे में पड़ोसी राज्य से लगे राष्ट्रीय राजधानी के सीमाई इलाके समेत कुछ अन्य जगहों पर सोमवार से धारा 144 लागू हो जाएगी.

इन इलाकों में लागू होगी धारा 144
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारा 144 पांच पुलिस सब डिवीजनों- दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका और नजफगढ़, बाहरी दिल्ली के अलीपुर और बवाना के साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में लागू होगी. इन पांच सब डिवीजनों के तहत 15 थाने आते हैं. जाट आंदोलन के पहले फेज में मुखर्जी नगर के आसपास और नजफगढ़ इलाके में हिंसा की घटनाएं हुई थी.

Advertisement

फरवरी में भड़का था आंदोलन
अधिकारी ने कहा, 'फरवरी में जाट समुदाय के आंदोलनकारियों ने शहर में कई जगहों पर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी. ऐसे में इसबार कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement