कबूतर के पांव पर पाए गए गुप्त कोड को पढ़ने के लिए अधिकारी कर रहे हैं मशक्कत

ब्रिटेन के कोड को तोड़ने वाले शीर्ष अधिकारी एक मृत कबूतर के पांव पर पाए गए गुप्त कोड को पढ़ने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. इसमें द्वितीय विश्वयुद्ध से जुड़ा संदेश शामिल है.

Advertisement

aajtak.in

  • लंदन,
  • 24 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

ब्रिटेन के कोड को तोड़ने वाले शीर्ष अधिकारी एक मृत कबूतर के पांव पर पाए गए गुप्त कोड को पढ़ने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. इसमें द्वितीय विश्वयुद्ध से जुड़ा संदेश शामिल है.

कबूतर के अवशेष एक चिमनी में पाए गए और खुफिया एजेंसी जीसीएचक्यू में विशेषज्ञ उस संदेश को पढ़ने के लिए संघषर्रत हैं क्योंकि उन्हें यह संदेश कुछ हफ्ते पहले सौंपा गया था.

Advertisement

'बीबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने कहा कि बिना और सूचना के इसे डिकोड करना असंभव हो सकता है. उसमें से कुछ आम जनता से आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement