दावाः सुभाष चंद्र बोस ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी से बेटी भी थी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सार्वजनिक की गई फाइलों में एक और खुलासा हुआ है. लेकिन अपुष्ट. दरअसल, इन फाइलों में ही एक गुप्त पत्र में सामने आया है. 12 मई 1948 का. इसमें उनकी दूसरी पत्नी का जिक्र है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सार्वजनिक की गई फाइलों में एक और खुलासा हुआ है. लेकिन अपुष्ट. दरअसल, इन फाइलों में ही एक गुप्त पत्र में सामने आया है. 12 मई 1948 का. इसमें उनकी दूसरी पत्नी का जिक्र है. इसके मुताबिक नेताजी की दूसरी पत्नी चेक मूल की थी और उनसे उन्हें एक बेटी भी हुई थी. बेटी का नाम था नीमा.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने यह खबर छापी है. इसके मुताबिक बोस ने यूरोप यात्रा के दौरान यह शादी की थी. हालांकि नेताजी के प्रपौत्र सुगाता बोस ने ऐसी किसी भी भी शादी से इनकार किया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों ने नेताजी की पत्नी एमिली को ही उनकी दूसरी बीवी समझ लिया होगा.

अरविंद बोस भी मिले थी चेक महिला से
इसी पत्र में अरविंद बोस का भी जिक्र है जो किसी छात्र सम्मेलन में हिस्सा लेने 1947 में प्राग गए थे. वह इस चेक महिला से मिले थे. महिला ने अरविंद को बोस की आत्मकथा की 3 पांडुलिपियां भी दी थीं. उस महिला ने नेताजी के राइटिंग केस समेत दूसरी कुछ चीजें अरविंद को दी थीं.

विमान हादसे में नहीं हुई थी मौत
इस पत्र में जिक्र है कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी. महिला ने अरबिंदो से कहा था कि तीसरी पांडुलिपि प्रकाशित न कराएं. क्योंकि उसमें कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे साबित हो जाएगा कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement