लापता विमान का मिला दरवाजे जैसा मलबा, सर्च ऑपरेशन का बढ़ा दायरा

एयर एशिया के लापता विमान की खोज मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है. समझा जाता है कि कुल 162 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित लापता यह एयर बस 320-200 विमान जावा समुद्र में गिरा है. सोमवार पूरे दिन इसकी खोज की गई लेकिन इसका कुछ पता नहीं चला.

Advertisement
एयर एशिया के लापता विमान के सर्च ऑपरेशन का बढ़ा दायरा एयर एशिया के लापता विमान के सर्च ऑपरेशन का बढ़ा दायरा

aajtak.in

  • सिंगापुर,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

एयर एशिया के लापता विमान QZ8501 के सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को इंडोनेशिया की सर्च टीम ने दावा किया है कि उन्हें जावा के समंदर में इस विमान का मलबा मिला है. इंडोनेशिया सर्च टीम के अधिकारी के मुताबिक उन्हें कालीमंथन कोस्ट में 'लाल और सफेद' रंग का दरवाजे जैसा कुछ तैरता हुआ दिखा है. माना जाता है कि कुल 162 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित लापता यह एयर बस 320-200 विमान जावा समुद्र में गिरा है. सोमवार पूरे दिन इसकी खोज की गई लेकिन इसका कुछ पता नहीं चला.

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने स्थानीय टीवी को बताया कि जिस जगह से विमान लापता हुआ था, वहां से पीड़ितों के शव मिल रहे हैं. आ रही खबरों के मुताबिक घटना स्थल के पास से अब तक 6 शव मिले हैं.

Advertisement

खोज अभियान में जुटे करीब 30 पोत और 15 विमान एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड 8501 की लगातार तलाश कर रहे हैं. रविवार की सुबह यह विमान इंडोनेशियाई शहर सुराबाया से सिंगापुर जाते समय अचानक रडार से नदारद हो गया था. खोज अलग-अलग हिस्सों में की जा रही है.

मीडिया की खबरों के मुताबिक, जावा समुद्र में इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के विमान और पोत जावा समुद्र के उग्र जलक्षेत्र में खोजबीन के जरिए लापता विमान का पता लगाने के लिए तैनात हैं. इंडोनेशिया की ‘नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी’ ने बताया कि भारत, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने विमानों, नौसैनिक पोतों, विशेषज्ञों और जांचकर्ताओं की व्यवस्था की पेशकश कर लापता विमान को खोजने में मदद का प्रस्ताव दिया है.

6 साल पुराने विमान (एयरबस ए320-200) ने जुआंदा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. करीब 42 मिनट बाद जब यह इंडोनेशियाई वायु क्षेत्र में जावा समुद्र के ऊपर से उड़ रहा था, उसी दौरान इसका हवाई यातायात नियंत्रक से संचार संपर्क टूट गया. इस विमान को सुबह 8:30 बजे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर उतरना था. हवाई यातायात नियंत्रक ने बताया कि पायलट ने विमान के रेडियो से संपर्क टूटने के कुछ ही मिनट पहले नए रास्ते के बारे में पूछा था.

Advertisement

विमान की जिस आखिरी पोजिशन का पता चला है वह बेलीतुंग द्वीप के तानजुंग पनदान से 100 नॉटिकल मील दक्षिण पूर्व में है. विमान में 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य थे. इन यात्रियों में एक ब्रिटिश, एक मलेशियाई, एक सिंगापुरी, तीन दक्षिण कोरियाई और 149 इंडोनेशियाई नागरिक थे. चालक दल के सात सदस्यों में से छह इंडोनेशियाई और एक फ्रांसीसी सह पायलट था.

यात्रियों में 17 बच्चे थे. विमान में कोई भारतीय नागरिक नहीं था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement