गोरखपुर: चर्च में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, कई घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के मोतीपोखरा के पास चर्च में कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को बवाल हो गया. इससे कई लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां चर्च में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. यह जानकारी मिलते हिंदू संगठन सक्रिय हो गए. वहां हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की घटना

मुकेश कुमार / IANS

  • गोरखपुर,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के मोतीपोखरा के पास चर्च में कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को बवाल हो गया. इससे कई लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां चर्च में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. यह जानकारी मिलते हिंदू संगठन सक्रिय हो गए. वहां हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग आमने-सामने आ गए. इनके बीच तीखी नोकझोंक, मारपीट और तोड़फोड़ के दौरान कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. विरोध में ईसाई समुदाय के लोगों ने बाद में भी प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया.

पादरी एबी लाल ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर चर्च में एक हफ्ते का धार्मिक आयोजन किया गया था. आराधना और मिलन समारोह के दौरान लोग आपस में मिलजुल कर शांति और सौहार्द को बढ़ावा दे रहे थे. धर्म परिवर्तन का झूठा आरोप लगाकर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ और बवाल किया. सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement