LGBT स्‍टूडेंट्स के लिए मैनचेस्टर में खुलेंगे कॉलेज

लंदन के शहर मैनचेस्टर में तीन सालों के अंदर एक ऐसा इंस्‍टीट्यूशन खोलने की योजना बनाई जा रही है, जहां सिर्फ गे- लेस्बियन, बायोसेक्‍शुअल, ट्रांस्‍जेंडर(एलजीबीटी) स्टूडेंट्स पढ़ाई करेंगे.

Advertisement
LGBT Flag LGBT Flag

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

लंदन के शहर मैनचेस्टर में तीन सालों के अंदर एक ऐसा इंस्‍टीट्यूशन खोलने की योजना बनाई जा रही है, जहां सिर्फ गे-लेस्बियन, बायोसेक्‍शुअल, ट्रांस्‍जेंडर(एलजीबीटी) स्टूडेंट्स पढ़ाई करेंगे.

यह पहल एलजीबीटी स्‍टूडेंट्स के लिए इसलिए की जा रही है, जिससे उन्‍हें सामान्‍य स्‍कूलों में अपनी खास विशेषता के कारण रोजाना अव्‍यवहार का शिकार नहीं होना पड़े.अक्‍सर ऐसा देखा गया है कि माहौल खराब होने के चलते स्‍टूडेंट्स अपनी पढ़ाई स‍ही ढ़ग से नहीं कर पाते हैं.

Advertisement

कॉलेज में 40 फुलटाइम और 20 पार्टटाइम सीट पर सोसायटी के एलजीबीटी स्‍टूडेंट्स को क्लास अटेंड करने का मौका मिलेगा. इस ख़ास पहल की शुरुआत करने की योजना एलजीबीटी यूथ नॉर्थ-वेस्ट की स्ट्रेटजिक डायरेक्टर अमीला ली ने बनाई है, जल्‍द इस योजना पर अमल किया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए पर अमीला ली बताती है कि ऐसा करने के पीछे की वजह एलजीबीटी यूथ के अधिकार और उनके जीवन को बचाना है. भले ही क़ानून ऐसे लोगों को हर अधिकार देता हो लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स को मेनस्ट्रीम कॉलेजों में भेदभाव और छींटाकशी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इस सच को मानने से भी हम इंकार नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement