ONGC 500 स्टूडेंट्स को देगी स्कॉलरशिप

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने एससी/एसटी स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप जारी की है. ये स्कॉलरशिप प्रोफेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स को दी जाएंगी.

Advertisement
ONGC LOGO ONGC LOGO

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने एससी/एसटी स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप जारी की है. ये स्कॉलरशिप प्रोफेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स को दी जाएंगी. स्टूडेंट्स 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

स्कॉलरशिप के लिए चयनित स्टूडेंट्स को हर साल 48,000 रुपया यानी 4 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा. कुल 500 स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा. वे स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग/एमबीबीएस/एमबीए/ मास्टर इन ज्योलॉजी के पहले साल के स्टूडेंट्स हैं. वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स के 12वीं में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है. आवेदक की उम्र सीमा 30 साल तय की गई है.

Advertisement

आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के परिवार की कमाई 4.50 लाख सलाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए उस जोन में आवेदन करेंगे जहां से उनका कॉलेज नजदीक पड़ता हो. वहीं, 50 फीसदी स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए रिजर्व है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement