स्पॉट फिक्सिंगः विवेक प्रियदर्शी के नेतृत्व में आगे की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी को आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच दल का नया मुखिया बनाने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन की फाइल फोटो राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी को आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच दल का नया मुखिया बनाने की अनुमति दे दी है. यह जांच दल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में आईपीएल के पूर्व सीओओ सुंदर रमन की भूमिका की भी जांच कर रहा है. विवेक प्रियदर्शी को अपनी टीम बनाने का अधिकार भी दिया गया है. रॉयल्स के खिलाड़ी को फिक्सिंग का ऑफर

Advertisement

आपको बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग के लेकर कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने बड़े फैसले सुनाए थे. कोर्ट ने बोर्ड के कई अधिकारियों को लेकर हितों के टकराव का मामला उठाया था. इस कारण से एन श्रीनिवासन को बोर्ड के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा. फिक्सिंगः 12 खिलाड़ियों के रोल पर चुप्पी!

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व चीफ जस्टिस राजेंद्र मल लोढा की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया था जो राज कुंद्रा, गुरुनाथ मयप्पन, आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की सजा को लेकर फैसला करेगी.

अब तक जांच का नेतृत्व बीबी मिश्रा कर रहे थे जो पिछले महीने रिटायर हो गए. पैनल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रियदर्शी को नया मुखिया नियुक्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement