Sarkari Naukri: SBI ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, करीब 1 करोड़ सालाना पैकेज, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

SBI Recruitment 2020, Sarkari Naukri: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशल कैडर ऑफिसर्स के 119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत उम्मीदवार करीब एक करोड़ रुपये तक का सालाना पैकेज पा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार यानी 23 जून को शुरू हो चुकी है.

Advertisement
SBI Recruitment 2020, Sarkari Naukri, SBI Executive Vacancy, Govt Jobs SBI Recruitment 2020, Sarkari Naukri, SBI Executive Vacancy, Govt Jobs

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

SBI SCO Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशल कैडर ऑफिसर्स के 119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार यानी 23 जून को शुरू हो चुकी है.

SBI SCO Recruitment के लिए उम्मीदवारों की किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. बल्कि उन्हें शार्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीद्वारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

Advertisement

पद और आयु का विवरण

विज्ञापन संख्यापद नामपद संख्याआयु सीमा
CRPD/SCO/2020-21/19SME क्रेडिट एनालिस्ट 2025 से 35 वर्ष
CRPD/SCO/2020-21/18 प्रोडक्ट मैनेजर 0635 वर्ष

मैनेजर (डाटा एनालिस्ट) 0240 वर्ष

मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग) 0135 वर्ष
CRPD/SCO-STU/2020-21/17 फैकल्टी, SBIL, कोलकाता 0328 से 55 वर्ष
CRPD/ SCO/ 2020-21/ 11 सीनियर एग्जिक्यूटिव (डिजिटल रिलेशन्स) 0235 वर्ष

सीनियर एग्जिक्यूटिव (एनालिटिक्स) 0235 वर्ष

सीनियर एग्जिक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग) 0235 वर्ष
CRPD/SCO/2020-21/09 बैंकिंग सुपरवाइजरी स्पेशलिस्ट 0162 वर्ष

मैनेजर- एनीटाइम चैनल 0137 वर्ष
CRPD/ SCO/ 2020-21/ 06 डिप्टी मैनेजर (IS औडिट) 0835 वर्ष
CRPD/SCO/2020-21/4 वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) 0150 वर्ष

चीफ मैनेजर (स्पेशल सिचुएशन टीम) 0342 वर्ष

डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) 0335 वर्ष
CRPD/SCO-WEALTH/2020-21/3 हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च) 0135 से 50 वर्ष

सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस और डाटा एनालिटिक्स) 0130 से 40 वर्ष

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) 01

25 से 35 वर्ष

Advertisement

इन्वेस्टमेंट ऑफिसर 0928 से 40 वर्ष

प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) 0125 से 40 वर्ष

रिलेशनशिप मैनेजर 4823 से 35 वर्ष

रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) 0328 से 40 वर्ष

चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रति वर्ष की सीटीसी

1. हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 80 लाख से 99.62 लाख प्रति वर्ष

2. सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड डाटा एनालिटिक्स)- 25 लाख से 50 लाख प्रति वर्ष

3. सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 7 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष

4. इंवेस्टमेंट ऑफिसर -12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष

5. प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष

6 रिलेशनशिप मैनेजर - 6 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष

7. रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 10 लाख से 28 लाख प्रति वर्ष

8. वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग)- 40 लाख से 43 लाख प्रति वर्ष

इन सभी पदों पर अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. हालांकि, न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तय की गई है.

इस भर्ती के लिए एसबीआई ने आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये निर्धारित किए हैं, जिनका भुगतान GEN/EWS & OBC वर्ग के उम्मीदवारों को करना होगा. वहीं, SC /ST / PWD वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

सभी पदों पर निकली भर्ती के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement