SBI की सहयोगी बैंक के क्लर्क एग्जाम के लिए कंप्यूटर से संबंधित सवाल

अगर आप SBI की सहयोगी बैंकों में क्लर्क की नौकरी एग्जाम पाना चाहते हैं तो एग्जाम की तैयारी सही और सुनियोजित तरीके से करें. इसके लिए जरूरी है कि सभी विषयों पर समान रूप से ध्यान दिया जाए. इस एग्जाम में कंप्यूटर से जुड़ें सवाल भी पूछे जाते हैं.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

अगर आप SBI की सहयोगी बैंकों में क्लर्क की नौकरी एग्जाम पाना चाहते हैं तो एग्जाम की तैयारी सही और सुनियोजित तरीके से करें. इसके लिए जरूरी है कि सभी विषयों पर समान रूप से ध्यान दिया जाए. इस एग्जाम में कंप्यूटर से जुड़ें सवाल भी पूछे जाते हैं.

पेश हैं कंप्यूटर से जुडे कुछ ऐसे सवाल जो निश्चित ही आपके लिए मददगार होंगे. ये प्रश्न सिर्फ एक सैंपल हैं, परीक्षा में अच्छा करने के लिए ऐसे ढेर सारे तथ्यों की जानकारी अपेक्षित है.

Advertisement

(1) कंप्यूटर की स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को क्या कहते हैं?
जवाब: कर्सर

(2) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है?
जवाब: एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

(3) 1024 K बराबर होता है?
जवाब: एक मोगाबाइट के

(4) डाटाबेस क्या है?
जवाब: इनपुट डाटा इकट्ठा करना और उसे व्यवस्थित करना

(5) चौथी पीढी के कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा क्या है?
जवाब: C++

(6) बैंकिंग लेन-देन में ECS का क्या अर्थ है?
जवाब: इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस

(7) इंटरनेट पर यूज की जाने वाली लैंग्वेज क्या है?
जवाब: जावा

(8) कंप्यूटर स्टार्ट करने के लिए निर्देश कहां स्थित होते हैं?
जवाब: ROM chip में

(9) सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख वर्ग कौन से हैं?
जवाब: सिस्टम और एप्लीकेशन

(10) कंप्यूटर के पावर सप्लाई सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले SMPS का क्या अर्थ होता है?
जवाब: स्विच मोड पावर सप्लाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement