संसद की कार्यवाही में विपक्ष की ओर से लगातार बाधा पहुंचाए जाने की वजह से मोदी सरकार नाराज है. NDA के सांसद कांग्रेस द्वारा संसद बाधित किए जाने के खिलाफ 'लोकतंत्र बचाओ' मार्च कर रहे हैं.
NDA सांसद गुरुवार दोपहर विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे हैं. गठबंधन देश को यह बताना चाहती है कि कांग्रेस की वजह से संसद का कीमती वक्त बेकार गया और विकास का काम आगे नहीं बढ़ सका.
मानसून सेशन के बाद की रणनीति क्या?
मानसून सेशन के बाद की रणनीति तैयार करने के लिए NDA के सांसदों के साथ PM मोदी ने बैठक की. मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए.
सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा के NDA नेताओं के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और एम. वेंकैया नायडू ने संसद बाधित करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
सत्र के आखिरी दिन भी हंगामा
संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा पहले की तरह जारी रहा. कांग्रेसी सांसदों ने हंगामे के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस, TMC समेत कई दलों के MP संसद के परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
लोकसभा व राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
राज्यसभा में भी भारी हंगामे की वजह से गुरुवार को कामकाज नहीं हो सका. पहले राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद लोकसभा को भी स्थगित कर दिया गया.
'PM सदन में आओ' के नारे
लोकसभा में कांग्रेस के सांसद ने 'PM सदन में आओ' के नारे लगाए. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुषमा स्वराज 30-35 साल पुराने मामलों पर बोल रहे हैं, जो उचित नहीं है.
aajtak.in