इस्लाम का अपमान करने वाले ब्लॉगर को मिली 1000 कोड़े सजा

सऊदी के शहर जिद्दाह में एक ब्लॉगकर को इस्लाम का अपमान करने के आरोप में 10 साल की जेल और 1000 कोड़े की सजा सुनाई गई है. इस ब्लागर को जुमे की नमाज के बाद मस्ज‍िद के बाहर सबके सामने कोड़े लगाए जाएंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

सऊदी के शहर जिद्दाह में एक ब्लॉगकर को इस्लाम का अपमान करने के आरोप में 10 साल की जेल और 1000 कोड़े की सजा सुनाई गई है. इस ब्लागर को जुमे की नमाज के बाद मस्ज‍िद के बाहर सबके सामने कोड़े लगाए जाएंगे.

ब्लॉगर रैफ बदावी को एक ऑनलाइन फोरम पर इस्लाम का अपमान करने के मामले में सजा सुनाई गई है. जिद्दाह क्रिमिनल कोर्ट ने रैफ को जेल के अलावा दल लाख सऊदी रियाल जुर्माना भी लगाया है. लंदन स्थित मानवाधिकार संस्था ऐमनेस्टी इंटरनैशनल का कहना है कि बाद्दावी को हर हफ्ते 50 कोड़े लगाए जाएंगे और 20 हफ्तों तक उन्हें यह सजा दी जाएगी.

Advertisement

अमेरिकी राज्य विभाग के प्रवक्ता जेन साकी ने बताया रैफ की सजा को लेकर अमेरिका चिंतित है. ये रैफ की अभिव्यक्ति और धर्म की आजादी के लिए अपने अधिकारों का हनन है. अमेरिकी सरकार ने सऊदी को रैफ की इस क्रूर सजा को रद्द करने और इस मामले में दोबारा विचार करने की बात की है.

बाद्दावी को सजा मिलने के बाद से उनकी पत्नी और बच्चे देश छोड़कर कनाडा जा चुके हैं. वाशिंगटन ने भी कहा है कि 1000 कोड़े लगाना बेहद अमानवीय है, यह अभि‍व्यक्त‍ि की स्वतंत्रता का हनन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement