सऊदी अरब के दूतावास ने अपने राजनयिक के खिलाफ आरोपों को किया खारिज

सऊदी अरब के दूतावास ने अपने एक राजनयिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को ‘झूठा’ करार दिया है. दूतावास ने ऐतराज जताते हुए कहा कि पुलिस ने सभी कूटनीतिक समझौतों का उल्लंघन करते हुए राजनयिक के घर में प्रवेश किया.

Advertisement
सऊदी राजनयिक पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप सऊदी राजनयिक पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

सऊदी अरब के दूतावास ने अपने एक राजनयिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को ‘झूठा’ करार दिया है. दूतावास ने ऐतराज जताते हुए कहा कि पुलिस ने सभी कूटनीतिक समझौतों का उल्लंघन करते हुए राजनयिक के घर में प्रवेश किया.

दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘नई दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास ने गुड़गांव में रहने वाले एक सऊदी राजनयिक और उनके परिवार के खिलाफ आरोपों से जुड़ी भारतीय मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लिया है, जो हरियाणा पुलिस द्वारा कथित तौर पर मीडियाकर्मियों को दी गई जानकारी पर आधारित हैं.’

Advertisement

दूतावास ने कहा, ‘दूतावास मजबूती से इस बात पर जोर देता है कि ये आरोप गलत हैं और साबित नहीं हुए हैं.’ दूतावास ने आगे कहा कि उसने विदेश मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों को यह बात बताई है कि जांच पूरी होने से पहले मीडिया ब्रीफिंग अनुचित है.

बयान के अनुसार, ‘दूतावास ने सभी कूटनीतिक समझौतों के खिलाफ एक राजनयिक के घर में पुलिस के घुसने का विरोध किया है.’ इसमें कहा गया कि दूतावास मामले पर विदेश मंत्रालय से स्पष्टीकरण का और आरोपों के मामले में जांच के नतीजों का इंतजार करेगा.

दो नेपाली महिलाओं ने लगाया था आरोप
गौरतलब है कि दो नेपाली महिलाओं ने आरोप लगाया था कि सऊदी राजनयिक ने उन्हें गुड़गांव में एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा और बार-बार उनके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement