दिल्ली में शनिवार का दिन भी धरने के नाम रहा. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं तो वहीं कपिल मिश्रा ने अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन के वजन बढ़ने को लेकर तंज किया. मिश्रा ने दूसरी पार्टी के नेताओं से भी अनशन को समर्थन देने पर आड़े हाथों लिया.
इधर सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि पिछले चार दिनों में उनका वजन 3.7 किलो कम हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरी रिपोर्ट किसी भी डॉक्टर से दिखाया जा सकता है.
कपिल ने दो ट्वीट किए, इनमें एक में कपिल मिश्रा ने अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन के वजन बढ़ने पर कटाक्ष किया.
वहीं एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने पार्टियों के केजरीवाल के समर्थन पर तंज कसा.
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शु्क्रवार को वीडियो जारी कर अपने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर समर्थन जुटाने अपील की थी. पार्टी की ओर से जनता को रविवार शाम 4 बजे पीएम हाउस का घेराव करने के लिए भारी से भारी संख्या में एकत्र होने के लिए कहा गया है. यानी रविवार को आप और बीजेपी के बीच विरोध प्रदर्शन के जरिए एक-दूसरे को घेरने की कोशिश करेगी.
दीपक कुमार / रोहित मिश्रा