सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया है. राज्य के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने जैन पर केजरीवाल को दो करोड़ रुपये का घूस देने का आरोप लगाया था और इसी मामले में जैन ने तीस हजारी कोर्ट में मिश्रा और राजौरी गार्डन से अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ केस दायर किया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल के साथ सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के साथ सत्येंद्र जैन

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया है. राज्य के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने जैन पर केजरीवाल को दो करोड़ रुपये का घूस देने का आरोप लगाया था और इसी मामले में जैन ने तीस हजारी कोर्ट में मिश्रा और राजौरी गार्डन से अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ केस दायर किया है.

Advertisement

दरअसल दिल्ली मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर टैंकर घोटाले पर पर्दा डालने और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था. हालांकि जैन ने भ्रष्टाचार के इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खारिज किया था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले कहा था, 'मैं बस देख रहा हूं कि कपिल जी कितना झूठ बोलेंगे? हर बात की एक सीमा होती है. वह बस निराधार आरोप लगा रहे हैं.' जैन ने कहा था कि कपिल मिश्रा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और इसी वजह से 'बकवास' कर रहे हैं.

कपिल ने आरोप लगाया था, 'मैंने अपनी आंखों से अरविंद केजरीवाल को उनके घर पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा. मैंने पूछा कि यह क्या है, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. मैंने पूछा कि यह कैश कहां से आया, आप सारे विधायकों को बताइए. अगर गलती हुई है तो आप माफी मांगिए. उसके बाद विधायकों की बैठक हुई, लेकिन उसमें इस पर कुछ नहीं कहा गया.' कपिल मिश्रा ने जैन पर कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ब्लैक मनी और मनी लॉन्डरिंग के मामले में सत्येंद्र जैन से लेकर केजरीवाल तक सभी को जानकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement