माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला के सिर पर डाला गया बर्फीला पानी

माइक्रोसॉफ्ट के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला द्वारा मस्तिष्क से जुड़ी एक बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए स्वीकार की गई चुनौती के तहत उनके सिर पर एक बाल्टी बर्फीला पानी डाला गया और उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज को ऐसा करने की चुनौती दे डाली.

Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला द्वारा मस्तिष्क से जुड़ी एक बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए स्वीकार की गई चुनौती के तहत उनके सिर पर एक बाल्टी बर्फीला पानी डाला गया और उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज को ऐसा करने की चुनौती दे डाली.

नडेला को भी पूर्व फुटबॉल समर्थक खिलाड़ी स्टीव ग्लीसन ने ट्विटर पर चुनौती दी थी कि वह ‘एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस’ (एएलएस) बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए ‘आईस बकेट चैलेंज’ लें. 46 वर्षीय नडेला ने चुनौती स्वीकार की और अपनी इच्छा से कर्मचारियों के एक समूह को कल अपने सिर पर एक बाल्टी बर्फीला पानी डालने की अनुमति दी.

Advertisement

नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर डाले गये वीडियो में कहा है, ‘स्टीव और उनकी टीम ने एएलएस के बारे में जागरुकता लाने के लिए जो किया है, उसे लेकर मैं वाकई उत्साहित हूं.’ वीडियो में उन्हें कुछ कर्मचारियों के साथ खड़ा दिखाया गया है जो बाद में उन पर बर्फ का पानी उड़ेल देते हैं.

स्टीव ग्लीसन को एएलएस की बीमारी है और उनके फांउडेशन का उद्देश्य इसके बारे में जागरकता फैलाना है. एएलएस एसोसिएशन के अनुसार इस बीमारी की वजह से हर 90 मिनट में एक अमेरिकी की मृत्यु हो जाती है. यह बीमारी 40 से 70 साल के लोगों को होती है.

ये है वो वीडियो जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी सत्या नडेला के सिर पर पानी डाल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement