जीतते ही बोले केजरीवाल, याहू चाहे मुझे कोई जंगली कहे!

जबरदस्त वापसी के साथ लौटी आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा में जीत के साथ ही झूम उठी है. आप के समर्थकों समेत अरविंद केजरीवाल भी खुशी से झूम उठे हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी जीत से इतना खुश हैं कि उन्होंने बक्से से इंजीनियरिंग के दिनों का ट्रांजिस्टर निकलवा कर उसमें कैसेट लगा लगी है.

Advertisement
केजरीवाल की जुबां पर चढ़े ये गाने केजरीवाल की जुबां पर चढ़े ये गाने

विकास त्रिवेदी

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

जबरदस्त वापसी के साथ लौटी आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा में जीत के साथ ही झूम उठी है. आप के समर्थकों समेत अरविंद केजरीवाल भी खुशी से झूम उठे हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी जीत से इतना खुश हैं कि उन्होंने बक्से से इंजीनियरिंग के दिनों का ट्रांजिस्टर निकलवा कर उसमें कैसेट लगा लगी है.

इस कैसेट में केजरीवाल के पसंद के कुछ गाने हैं, जिससे वो गाते हुए अपनी खुशी का इजहार भी कर रहे हैं और कालेधन पर अपने दावे की अपार सफलता के बाद विरोधियों के जख्मों पर काला नमक भी छिड़क रहे हैं. आगे सुनिए उन पांच गानों को, जो आज केजरीवाल की जुबां पर चढ़े हुए हैं.

Advertisement

1. याहू, चाहे मुझे कोई जंगली कहे

2. तू है मेरी किरण

3. मैं तो साहब बन गया

4. आज मैं ऊपर आसमां नीचे

5. साडा हक, ऐथ्थे रख

यह महज एक व्यंग्य है. इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement