पाक NSA सरताज अजीज की धमकी- दाऊद या हाफिज के खिलाफ ऑपरेशन भारत को पड़ेगा महंगा

सीमा पार से सीजफायर के उल्लंघन की तरह अब पाकिस्तान रोजाना भारत को धमकियां भी दे रहा है. गृहमंत्री और आर्मी चीफ के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भी भारत को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली है.

Advertisement
पाकिस्तान के NSA सरताज अजीज (फाइल) पाकिस्तान के NSA सरताज अजीज (फाइल)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

सीमा पार से सीजफायर के उल्लंघन की तरह अब पाकिस्तान रोजाना भारत को धमकियां भी दे रहा है. गृहमंत्री और आर्मी चीफ के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भी भारत को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली है.

पाकिस्तानी NSA ने कहा, 'अगर भारत ने दाऊद इब्राहिम या हाफिज सईद को पकड़ने के लिए किसी तरह का गुप्त ऑपरेशन शुरू किया या हमला किया तो अंजाम बुरा होगा .' इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के उन्होंने भारत से युद्ध के लिए चेताया है.

Advertisement

PAK के खिलाफ नारेबाजी करते हैं मोदी
अजीज ने कहा कि बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मीटिंग जरूरी और महत्वपूर्ण है. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री चुनावों में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हैं, जो कि सही संकेत नहीं है.

बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने भी भारत को हमले की स्थिति में कभी न भरपाई होने वाले नुकसान की चेतावनी दी थी. इसके जवाब में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था, 'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हम अब POK के बारे में भी सोच रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement