फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं हैं. 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज खान अपने डांस, एनर्जी के लिए जानी जाती थी. उनकी कोरियोग्राफी फैंस को बहुत पसंद आती थी. इस बीच सरोज खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सरोज खान डांस करती दिख रही हैं.
डांस करते हुए सरोज खान का वीडियो
वीडियो फैमिली पार्टी का लग रहा है. वीडियो में सरोज खान पूरी एनर्जी के साथ डांस करती दिख रही है. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. सरोज का वीडियो दिल को छू लेने वाला है. सरोज खान का डांस एनर्जी से भरा है और वीडियो देख ये साफ है कि सरोज खान छोटी-छोटी चीजों में भी खुश रहने का बहाना ढूंढ ही लेती थीं. वो जिंदगी के हर लम्हें को एन्जॉय करती थी.
कसौटी: मिस्टर बजाज के लुक में करण पटेल की फोटो वायरल, दिखे तीखे तेवर
सुष्मिता सेन ने की सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ, लिखा- काश मैं उन्हें जानती
मालूम हो कि सरोज खान को गुरु नानक हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ के चलते 20 जून को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव आया. खबरें थी कि वो धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. सरोज खान का निधन 3 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था.
वर्क फ्रंट पर आखिरी बार करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म कलंक में सरोज खान ने काम किया था. उन्होंने सॉन्ग तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था. इस गाने में माधुरी दीक्षित नजर आई थीं. सरोज खान के साथ इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया था.
aajtak.in