दिग्गज डांस कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. सरोज खान के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई और तमाम दिग्गज सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें अंतिम विदाई दी. अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक सरोज खान के परिवार ने ये घोषणा की है कि उनकी प्रार्थना सभा आयोजित नहीं की जाएगी.
आमतौर पर किसी बड़ी हस्ती के निधन के कुछ वक्त बाद एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी लोग उस दिवंगत को याद करते हैं. हालांकि सरोज खान के परिवार ने वर्तमान माहौल को देखते हुए ऐसा नहीं करने का फैसला किया है. एक इंस्टा पोस्ट में उनके परिवार ने लिखा, "शुक्रिया आप सभी के संदेशों के लिए और मां के लिए प्रार्थना करने के लिए."
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "वर्तमान कोविड-19 हालातों को देखते हुए किसी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा. जब भी हालात बेहतर होंगे तो हम मिलेंगे और सरोज खान की जिंदगी को सेलिब्रेट करेंगे." सरोज खान के तमाम चाहने वालों ने इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में उनके लिए प्रार्थना संदेश लिखे हैं. एक्ट्रेस गौहर खान ने इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में तमाम दिल वाले इमोजी बनाए हैं.
बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया
मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड
उनके एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "आप क्वीन थीं और क्वीन ही रहेंगी. हमारे लिए आपका जाना काला दिन है. एक मात्र कोरियोग्राफर जो भारत में सभी की पसंद थीं." बता दें कि सरोज खान को याद करते हुए अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित समेत तमाम दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे हैं जिनमें उन्होंने नम आंखों से सरोज को याद किया है.
aajtak.in