सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए कई विभागों में आवेदन करने का मौका है. रेलवे, पुलिस, टीचर्स समेत विभिन्न विभागों में नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. जिन पर 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हम आपको विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियों (Government Jobs) से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं, जिसमें पदों पर संख्या, आवेदन करने की तारीख, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा समेत तमाम डिटेल्स दी गई हैं. साथ ही नौकरियों से संबंधित विभाग या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. जिसकी मदद से आसानी से नौकरी (Jobs) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
> Northern Railway Recruitment: रेलवे में वैकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू से सिलेक्शन
उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है. सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली में उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में सीनियर रेजिडेंसी के तहत नौकरी मिलेगी. सीनियर रेजिडेंट के अलग-अलग स्पेशलिटी के कुल 22 पदों पर भर्ती होनी है. उत्तर रेलवे में सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में निकलीं भर्तियां, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन
> राजस्थान पुलिस में बंपर भर्ती, नहीं होगी लिखित परीक्षा
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने बंपर भर्ती निकाली हैं. राजस्थान पुलिस ने 2500 पदों पर होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए पहले भी आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब दोबारा इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से लेकर 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- इंडियन ऑयल ने 5 राज्यों में निकाली वैकेंसी, 10वीं पास भी करें अप्लाई
>IGNOU में नौकरी का शानदार मौका, जल्दी करें आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां निदेशक, रजिस्ट्रार, उप-रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के पदों पर हो रही हैं. इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. IGNOU में विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. जबकि उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 52 से 57 वर्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के नियमानुसार निर्धारित है. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in