Madhya Pradesh Postal Circle Recruitment 2020: मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण सेवकों के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए कुल 2834 रिक्तियां जारी की गई हैं. निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवदेन कर सकते हैं. अधिकतम 40 वर्ष के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन के पात्र होंगे. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
वेबसाइट: www.appost.in
पद का नाम: ग्रामीण सेवक (GDS)
पद की संख्या: 2834
वेतनमान: इन पदों पर आवेदन करने के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है.
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस में सीधे पाएं नौकरी, 10वीं पास भी करें आवेदन
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष रखा गया है. आयु सीमा की गणना 8 जून 2020 के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: ग्रामीण सेवक के पद पर आवदेन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पुरुष उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/महिला वर्ग के लिए कोई शुल्क जमा किए जाने का प्रावधान नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस या क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 08 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 जुलाई 2020
आवेदन प्रक्रिया: जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उसका एक प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन 10वीं में हासिल किए अंक के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
aajtak.in