BPSC AE Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 250 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर के खाली पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां...
> ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख- 18 मई 2020
> ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख- 25 मई 2020
> आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 02 जून 2020
> पोस्ट से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि- 10 जून 2020
पदों का विवरण...
> सिविल (असैनिक) पदों के लिए 192 वैकेंसी
> मैकेनिकल के लिए 61 वैकेंसी
> इलेक्ट्रिकल के लिए 02 वैकेंसी
योग्यता
आधिकारिक सूचना के मुताबिक उम्मीदवार के पास संबंधित श्रेणी (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) में इंजीनियरिंग की डिग्री का होना आवश्यक है. इसमें बीई या बीटेक की डिग्री हो सकती है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
> सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष तक आयु सीमा तय की गई है.
> सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है.
> पिछड़े व अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 40 वर्ष निर्धारित है.
> अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 42 वर्ष तय की गई है.
आवेदन शुल्क
> बिहार के एससी व एसटी वर्ग के लिए 200 रुपये
> बिहार राज्य की सभी महिलाएं के लिए 200 रुपये
> दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये
> सामान्य समेत अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये
सरकारी नोटिफिकेशन व भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
aajtak.in