पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने 125 अपरेंटिस के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल - 25 पद
ग्रेजुएट सिविल- 05 पद
एक्जीक्यूटिव (एचआर) - 05 पद
डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल- 40 पद
डिप्लोमा सिविल - 10 पद
ITI इलेक्ट्रिकल- 40 पद
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क
इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट्स या डिप्लोमा वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही संबंधित इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है. बता दें कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें- NTPC में कई पदों पर वैकेंसी, 7th Pay Commission के मुताबिक मिलेगी सैलरी
कितना मिलेगी सैलरी?
ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल, ग्रेजुएट सिविल और एक्जीक्यूटिव (एचआर) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा जबकि डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा सिविल के पदों पर 12,000 रुपये और आईटी इलेक्ट्रिकल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 11000 रुपये वेतन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्टाफ की बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 जून तक आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. PGCIL में सरकारी नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
aajtak.in