राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेल रहा हूं यकीन नहीं होताः सरफराज खान

अंडर 19 क्रिकेट टीम को अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के जरिए ट्राई सीरीज का खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को अब भी यकीन नहीं होता कि राहुल द्रविड़ उनके कोच हैं.

Advertisement
सरफराज खान सरफराज खान

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

अंडर 19 क्रिकेट टीम को अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के जरिए ट्राई सीरीज का खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को अब भी यकीन नहीं होता कि राहुल द्रविड़ उनके कोच हैं.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में सरफराज खान ने कहा, ‘उन्होंने मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी और मैं ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा हूं. वह एक माहन खिलाड़ी हैं. हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह हमारे कोच हैं. हम टीवी पर उन्हें अब तक खेलते देखते रहे हैं और अब वह हमारे कोच हैं, तो विश्वास ही नहीं होता.’

Advertisement

सरफराज ने कहा, ‘उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा बहुत ही सहज बने रहते हैं. किसी मैच के ठीक बाद वह बैठक नहीं करते, बल्कि वह एक दिन बाद हमसे उस मैच पर बात करते हैं. इससे हमें अपने विचार रखने का पूरा समय मिल जाता है.’

बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर सरफराज ने कहा कि उन्होंने दबाव से निकलने के लिए यह धुआंधार पारी खेली. सरफराज ने 27 गेंदों में 59 रनों की तेज पारी खेलते हुए भारत को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में 219 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिला दी.

बांग्लादेश से मिले मात्र 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सरफराज ने कप्तान रिकी भुई (नाबाद 20) के साथ चौथे विकेट के लिए मात्र सात ओवर्स में नाबाद 75 रन जोड़ डाले. उन्होंने अपनी इस पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए.

Advertisement

मैच के बाद सरफराज ने कहा, ‘पिछले तीन मैचों में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था. इसलिए दबाव से बाहर निकलने के लिए मैंने आक्रामक रुख अपनाया. कहते हैं, आक्रमण ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है तो मैंने वैसा ही किया.’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे सरफराज ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी, इसलिए मैंने खुलकर शॉट खेलना शुरू किया.’

ये भी पढ़ें:
अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम के लिए खाका लगभग तैयारः राहुल द्रविड़
सरफराज की धुंआधार बैटिंग, टीम इंडिया के सिर सजा ट्राई सीरीज का खिताब

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement