न्यूजीलैंड दौरे पर सरदार के हाथों में टीम इंडिया की कमान

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. 2 से 11 अक्टूबर तक होने वाले इस दौरे पर टीम की कमान सरदार सिंह संभालेंगे. भारतीय टीम इस दौरे पर छह मैच खेलेगी. पहले दो मैच न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम के खिलाफ खेले जाएंगे जबकि बाकी चार मैच राष्ट्रीय टीम के खिलाफ होंगे.

Advertisement
सरदार सिंह सरदार सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. 2 से 11 अक्टूबर तक होने वाले इस दौरे पर टीम की कमान सरदार सिंह संभालेंगे. भारतीय टीम इस दौरे पर छह मैच खेलेगी. पहले दो मैच न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम के खिलाफ खेले जाएंगे जबकि बाकी चार मैच राष्ट्रीय टीम के खिलाफ होंगे.

भारतीय हॉकी टीम हाई परफार्मेंस निदेशक और मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अभ्यास शिविर में भाग ले रही है. इसमें पेनल्टी कार्नर और पासेस पर कड़ी मेहनत की जा रही है.

Advertisement

ओल्टमेंस ने कहा, ‘टीम ने पिछले कुछ सप्ताह में आपसी तालमेल और पासेस पर बहुत मेहनत की है. हमारा जोर डी के भीतर प्रयासों को गोल में बदलने पर है.’ कोच ने बताया कि गोलकीपरों का दक्षिण अफ्रीका के डेव स्टानिफोर्थ के साथ सत्र सार्थक रहा.

भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश, हरजोत सिंह
डिफेंडर: बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वी आर रघुनाथ, जसजीत सिंह खुलर, रूपिंदर पाल सिंह, गुरजिंदर सिंह
मिडफील्डर: सरदार सिंह (कप्तान), चिंग्लेनसाना सिंह, एस के उथप्पा, सतबीर सिंह, देविंदर वाल्मीकि, मनप्रीत सिंह, धरमवीर सिंह
फारवर्ड: एस वी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, निकिन थिमैया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement