कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने अभी तक सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि नहीं दी. ये आरोप गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लगाया. सीएम रुपाणी ने कहा कि जब पूरा देश महान सरदार पटेल को उनकी जयंती पर नमन कर रहा है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि भी नहीं दी.
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जैसे नेशनल आइकॉन के लिए ऐसी अवमानना विश्वास से परे है. सीएम विजय रुपाणी ने ट्वीट कर ये बात कही.
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी दादी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक होकर उन्हें याद किया, तो वहीं देश के पहले गृह मंत्री सरदार पहले की जयंती पर उन्हें याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि सरदार पटेल आरएसएस के सख्त खिलाफ थे.
गौरतलब है कि आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इंदिरा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
हालांकि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी. राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट जरूर किया.
aajtak.in