सरदार पटेल को भूल गए सोनिया-राहुल! सीएम रुपाणी ने उठाए सवाल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने अभी तक सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि नहीं दी. ये आरोप गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लगाया.

Advertisement
सोनिया गांधी- राहुल गांधी (फाइल फोटो- Aajtak) सोनिया गांधी- राहुल गांधी (फाइल फोटो- Aajtak)

aajtak.in

  • ,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

  • सोनिया-राहुल पर सीएम रुपाणी का आरोप
  • सरदार पटेल की जयंती पर नहीं दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने अभी तक सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि नहीं दी. ये आरोप गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लगाया. सीएम रुपाणी ने कहा कि जब पूरा देश महान सरदार पटेल को उनकी जयंती पर नमन कर रहा है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि भी नहीं दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जैसे नेशनल आइकॉन के लिए ऐसी अवमानना विश्वास से परे है. सीएम विजय रुपाणी ने ट्वीट कर ये बात कही.

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी दादी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक होकर उन्हें याद किया, तो वहीं देश के पहले गृह मंत्री सरदार पहले की जयंती पर उन्हें याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि सरदार पटेल आरएसएस के सख्त खिलाफ थे.

गौरतलब है कि आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इंदिरा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

हालांकि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी. राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट जरूर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement