CM सोनोवाल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के कारण टली यात्रा

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. सोमवार को खराब मौसम के कारण उन्हें अपनी यात्रा बीच में ही टालनी पड़ी. 

Advertisement
असम के CM सर्बानंद सोनोवाल(फाइल फोटो- PTI) असम के CM सर्बानंद सोनोवाल(फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • ,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

  • मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
  • खराब मौसम की वजह से टली मुख्यमंत्री की यात्रा

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. सोमवार को खराब मौसम के कारण उन्हें अपनी यात्रा बीच में ही टालनी पड़ी और उनका हेलिकॉप्टर लखीमपुर के लीलाबाड़ी एयरपोर्ट पर आनन फानन में उतारा गया. सोनोवाल गुवाहाटी से लखीमपुर की यात्रा कर रहे थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर घने बादलों के चलेत असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास बंदरदेव में कुछ पहाड़ियों को पार करने में असफल रहा.

पायलट ने कई बार कोशिश की कि हेलिकॉप्टर को ऊपर से पार करा लिया जाए, उन्होंने तीन पार हेलिकॉप्टर को तीन बार घुमाया. पायलट तब लीलाबाड़ी हवाई अड्डे के लिए हेलिकॉप्टर को उड़ाने में कामयाब रहा और उसने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक मोंटू ठाकुरिया भी थे. पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement