सारदा घोटाले की जद में चिदंबरम की पत्नी, CBI ने की पूछताछ

10 हजार करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले की जांच की जद में अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी भी आ गई हैं. सीबीआई ने चिदंबरम की पत्नी और वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम से मामले में पूछताछ की है. सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
nalini Chidambaram nalini Chidambaram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

10 हजार करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले की जांच की जद में अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी भी आ गई हैं. सीबीआई ने चिदंबरम की पत्नी और वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम से मामले में पूछताछ की है. सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

सीबीआई ने नलिनी चिदंबरम से चेन्नई में शनिवार को पूछताछ की. सारदा समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक और घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन ने पूछताछ में नलिनी का नाम लिया था. उसने नलिनी का नाम, एक समय भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) की ओर से की जा रही एक जांच से बचाने के संदर्भ में लिया था. सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. सेन ने यह भी दावा किया था कि नलिनी चिदंबरम ने उस पर एक टीवी चैनल में निवेश के लिए दबाव बनाया था.

Advertisement

सेन ने अप्रैल 2013 में सीबीआई को लिखी चिट्ठी में कई लोगों पर जांच से बचाने के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इस चिट्ठी में नलिनी चिदंबरम का भी जिक्र था जो सेन और पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह और उनकी पत्नी मनोरंजना सिंह द्वारा पूर्वोत्तर में टीवी चैनल की खरीद में वकील थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement