सैफ की बेटी सारा की फिल्‍मों में कोई दिलचस्‍पी नहीं: करीना

खबर है कि अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान फिल्मों में कदम रखने की योजना बना रही हैं. हालांकि, करीना कपूर का कहना है कि सारा की फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

खबर है कि अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान फिल्मों में कदम रखने की योजना बना रही हैं. हालांकि, करीना कपूर का कहना है कि सारा की फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. अमृता, सैफ की पहली पत्नी हैं. दोनों को इस शादी से बेटी सारा और बेटा इब्राहिम है. सैफ ने वर्ष 2012 में करीना से शादी कर ली.

Advertisement

करीना ने बताया, 'सारा की फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह कोलंबिया में पढ़ाई कर रही हैं. उनकी अभी पांच साल की पढ़ाई बाकी है. ऐसी कोई योजना नहीं है. मुझे नहीं पता कि ये सब अफवाहें कहां से आ रही हैं.'

करीना अपनी अगली फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' को लेकर बहुत उत्साहित हैं और वह यकीन दिलाती हैं कि फिल्म का सीक्वल कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर है. रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम रिटनर्स' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement