'PAK में शॉर्ट्स पहनने पर लोग हैरान थे, कमरे में भागकर चेंज करना पड़ा'

इनदिनों पाकिस्तानी सीरियल की शूटिंग के लिए पाकिस्तान पहुंची सारा खान को शॉर्ट ड्रेस में देखकर पाकिस्तान के लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन की सारा को बदलनी पड़ी अपनी ड्रेस.

Advertisement
सारा खान सारा खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने पाकिस्तान में महिलाओं की ड्रेस को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि शॉट्स पहनने पर वहां लोगों ने इस तरह रिएक्ट किया कि उन्हें भागकर अपनी ड्रेस चेंज करनी पड़ी. सारा के मुताबिक ये वाकया पाकिस्तान के उस होटल का है जहां वे ठहरी हुईं थीं.

बिकिनी पहन पूल में उतरीं सारा खान, देखें PHOTOS

Advertisement

सारा खान को इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटोज शेयर करने को लेकर भी जाना जाता है. मिड डे के मुताबिक शूटिंग खत्म करने के बाद सारा खान जिस होटल में रुकी हुईं थीं उस होटल की लॉबी में केजुअल शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गई थीं. उन्हें शॉर्ट्स में देखकर वहां मौजूद लोग भौचक रह गए. हालांकि सारा को लोगों के रिएक्शन को समझ नहीं पाईं कि ऐसा क्या हुआ जो लोग उन्हें घूर रहे हैं. तभी शूटिंग यूनिट के किसी शख्स ने उनसे कहा कि यहां बाहर इस तरह‍ की ड्रेस पहनने से बचा जाता है.

सारा ने बताया कि वह पूरा दिन शूटिंग के बाद ऐसे ही लॉबी में शॉर्ट्स में ही टहल रही थी लेकिन लोगों का मेरी ड्रेस के लिए रिएक्शन देखकर मैं ऊपर अपने कमरे की ओर चेंज करने के लिए तुरंत भाग गई.

Advertisement

सारा ने कहा मुंबई में ऐसा नहीं होता. आप क्या पहन रहें इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

सारा खान ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस

हालांकि सारा ने पाकिस्तान में शूट करने को लेकर ये भी कहा कि वह इसे बेहद एंजॉय कर रही हैं. ये उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही पाकिस्तनी सीरियल्स में काम करना चाहती थीं, इसकी वजह पाक सीरियल्स का रिच कंटेट था. बता दें कि सारा अली खान इनदिनों पाकिस्तानी सीरियल लेकिन की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये सारा का दूसरा पाकिस्तानी सीरियल है. इससे पहले वह पाकि‍स्तानी शो बेखुदी के लिए नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement