बॉलीवुड डेब्यू से पहले केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचीं सारा, देखें PHOTO

सैफ अली खान की बेटी सारा बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं और हाल ही में उन्हें उत्तराखंड में देखा गया. जानें, क्या है पूरा मामला...

Advertisement
अभ‍िषेक कपूर के साथ सारा अली खान अभ‍िषेक कपूर के साथ सारा अली खान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और वेटरन एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बहुत जल्द बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाली हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही कंफर्म हुआ है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आएंगी. आज उनकी एक तस्वीर नेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ केदारनाथ मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं.

Advertisement

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर, सारा अली खान और फिल्म 'केदारनाथ' की टीम उत्‍तराखंड पहुंची हैं जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर की सुबह की आरती बड़े ही श्रद्धा भाव से अटेंड की.

Confirm: इस हीरो के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेंगी सारा अली खान

फिल्म केदारनाथ की कहानी एक लव-स्‍टोरी है जिसमें सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले डायरेक्‍टर अभिषेक के साथ सुशांत 'काई पो छे' में साथ काम करते नजर आ चुके हैं.

क्या शाहरुख के बेटे के साथ बनेगी सैफ की बेटी की जोड़ी?

सारा सोशल मीडिया पर हैं काफी पॅापुलर
सारा इन दिनों इंस्टाग्राम और स्नेपचैट जैसी सोशल साइट्स पर काफी पॅापुलर हैं. उन्होंने तो फिल्म डेब्यू से पहले ही अपनी काफी फैन फॉलोईंग बना ली है. आपको बता दें कि सुशांत की फिल्म 'राब्ता' रिलीज हो गई है, जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आ रही हैं. इसके अलावा जल्द ही सुशांत फिल्म 'ड्राइव' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ और फिल्म 'रॉ' में दिशा पटानी के साथ दिखेंगे.

Advertisement

इस एक्टर के हाथों में हाथ डाले घूमते दिखीं सारा अली खान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement