सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. फैन्स ना केवल उनकी एक्टिंग स्किल्स बल्कि पब्लिक में सारा के बर्ताव की भी काफी तारीफ करते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक फैन द्वारा ली गई सेल्फी के दौरान सारा असहज हो गईं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उस परिस्थिति को काफी अच्छे से संभाला
दरअसल सारा हाल ही में न्यूयॉर्क से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. वे एयरपोर्ट पर मौजूद थीं और थोड़ी ही देर में कई फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इस दौरान एक फैन सारा के करीब आया और सारा थोड़ा पीछे हटी और फिर दूरी बनाए रखते हुए उसे सेल्फी लेने दी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सारा अली खान इस घटना से असहज हो गईं थीं. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के रिलीज होने के बाद से ही फैंस उस शख्स की आलोचना कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि सारा असहज हालातों में भी चेहरे पर मुस्कान बनाए हुए थी जिससे साफ होता है कि वे कितनी मैच्योर हैं. वही एक शख्स ने लिखा कि सेल्फी खिंचवाने वाले शख्स को सारा के इतना करीब नहीं आना चाहिए था.
गौरतलब है कि पिछले साल फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान ने फिल्म सिंबा में काम किया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. सारा इसके अलावा इम्तियाज अली की फिल्म आजकल की शूटिंग निपटा चुकी हैं. इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. इसके अलावा वे वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं 1 में काम कर रही हैं. ये फिल्म गोविंदा की फिल्म कुली नं. 1 का रीमेक है. वही फिल्म आजकल इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल का सीक्वल है.
aajtak.in