भारत-PAK मैच पर बोले यह दिग्गज, क्रिकेट को युद्ध की तरह नहीं देखें

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक को भी लगता है कि भारत और पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट फिर से शुरू करनी चाहिए.

Advertisement
India vs Pakistan India vs Pakistan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

शोएब अख्तर और शाहिद आफरीदी की तरह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक को भी लगता है कि भारत और पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट फिर से शुरू करनी चाहिए. सकलैन ने कहा, ‘आप खिलाड़ियों को नायक समझते है. उनका काम अच्छा करना होता है. जीत और हार खेल का हिस्सा है. क्रिकेट युद्ध नहीं है.'

भारत-PAK के बीच शुरू हो क्रिकेट

Advertisement

क्रिकेट में ‘दूसरा’ गेंद की शुरुआत करने वाले सकलैन मुश्ताक ने कहा, मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट खेलना चाहिए.’ सकलैन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने फैंस को दोनों देशों का झंडा हाथ में लिए हुए देखा है. यह खेल की ताकत है.'

सकलैन ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न ने अमेरिका में (2015 में) ऑल स्टार्स मैचों का आयोजन किया था. आपको विश्वास नहीं होगा कि मैंने फैंस को भारत और पाकिस्तान के झंडे के साथ देखा.’

ये भी पढ़ें: गब्बर ने पुजारा पर कसा तंज- पता नहीं था तुम क्रिकेट को मिस कर रहे हो

यह सीरीज एशेज से काफी बड़ी है

सकलैन ने कहा, ‘इससे दोनों देशों को करीब लाया जा सकता है. मैं आईसीसी से भी इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा. आर्थिक रूप से भी, यह बीसीसीआई और पीसीबी दोनों के लिए फायदेमंद होगा. यह सीरीज एशेज से काफी बड़ी है.’

Advertisement

इसके अलावा सकलैन मुश्ताक इस बात को समझने में नाकाम हैं कि खुद को साबित कर चुके रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी को भारत की वनडे और टी-20 टीम से क्यों बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि टेस्ट में सफलता हासिल करने वाला गेंदबाज वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी सफल रहता है.

आईपीएल में नियमित रूप से खेलने वाले अश्विन को जुलाई 2017 के बाद से वनडे और टी-20 में भारतीय टीम से बाहर रखा गया है. रवींद्र जडेजा के साथ भी यही स्थिति थी, लेकिन वह अपनी ऑलराउंड काबिलियत से तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कपिल देव का खुलासा- इन दो दिग्गजों की वजह से बदला लुक, दोनों मेरे हीरो

अश्विन की अनदेखी गलत

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘काबिलियत स्थायी है चाहे आप अंगुली से स्पिन करते हो या आप कलाई के स्पिनर हो. आपके कौशल, खेल की स्थिति को परखने की क्षमता बहुत मायने रखती है. मुझे आश्चर्य हुआ जब अश्विन को वनडे क्रिकेट के लिए अनदेखा कर दिया गया.’

सकलैन ने कहा, ‘जिसे यह पता हो कि पांच दिवसीय मैच को बल्लेबाज को कैसे आउट करना है उसके लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह आसान काम है. रन रोकने का काम कोई भी कर सकता है, लेकिन जो विकेट लेना जानता है वह रनों पर अंकुश भी लगा सकता है. अश्विन को दोनों आता है. आप उसे टीम से बाहर कैसे रख सकते हैं? आपको अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा.’

Advertisement

अश्विन और भज्जी को एकसाथ मौका मिलना चाहिए था

भारतीय चयनकर्ताओं ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम में कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया. दोनों ने सीमित ओवरों के मैच में खुद को साबित भी किया लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के बाद एक साथ प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल नहीं रहे.

टेस्ट में घरेलू मैदान में अश्विन भारत के नंबर एक स्पिनर है, लेकिन विदेशों में खेले जाने वाले टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में संघर्ष करते दिखते हैं. सकलैन ने कहा, ‘उन्होंने भज्जी (हरभजन सिंह) की जगह अश्विन को मौका दिया. अश्विन के साथ कई ऑफ स्पिनरों को आजमाया गया, लेकिन कोई भी उनके स्तर का नहीं निकला.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उस समय भी आश्चर्य हुआ था जब भज्जी को टीम से बाहर किया गया था. अश्विन और भज्जी का गेंदबाजी का तरीका अलग है, दोनों एक साथ एकादश में शामिल हो सकते थे. जब दाएं हाथ के एक जैसे तेज गेंदबाज एक साथ खेल सकते है तो स्पिनर क्यों नहीं?’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement