अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन सोमवार को होना है. इससे पहले टीम इंडिया में नंबर-4 पर खिलाड़ी के चयन को लेकर उलझनें बनी हुई हैं. विश्व कप की भारतीय टीम के लिए यही वह जगह है जिस पर नाम का चयन चयनकर्ताओं के साथ-साथ विराट कोहली के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है.
कोहली की चिंता इसलिए है क्योंकि अभी तक के उनके सारे प्रयोग विफल साबित हुए हैं. हालांकि, नंबर-4 पर खेलने वाले खिलाड़ियों में अंबति रायडू का नाम भी शामिल है. लेकिन हाल ही में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सीरीज खेली थी जिसमें उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में भारत ने अंबाती रायडू को नंबर-4 पर मौका दिया था, लेकिन वह पूरी तरह से फेल रहे थे. रायडू ने 13, 18 और 2 रनों की पारियां खेली थीं. नवंबर तक रायडू चौथे नंबर के लिए कोहली और रवि शास्त्री की पहली पसंद थे लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का उनका फैसला और तेज गेंदबाजी के खिलाफ कमजोर तकनीक उनके खिलाफ गई.
गौतम बोले- संजू सबसे बेहतर
इस बीच कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी सिर्फ नंबर-4 को लेकर चर्चा कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि संजू सैमसन विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं. बता दें कि संजू इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रहे हैं. अभी तक उन्होंने लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और शतक भी जमाया है. उन्हें हालांकि अभी तक भारतीय टीम की जर्सी नहीं मिली है.
शनिवार को गंभीर ने कहा, 'मेरे लिए यह साफ है. मेरे हिसाब से संजू सैमसन नंबर-4 के लिए उपयुक्त विकल्प हैं. मैं हमेशा कुछ अलग करने की वकालत करता हूं और अच्छे स्तर के खिलाड़ियों की खोज में रहता हूं. संजू इस क्रम के लिए सबसे सही बल्लेबाज हैं.'
दूसरे विकेटकीपर को लेकर भी उलझन
चयनकर्ता जब भारतीय टीम चुनने बैठेंगे तो दूसरे विकेटकीपर की जरूरत अहम मसला होगा. दूसरे विकेटकीपर के लिए युवा ऋषभ पंत का मुकाबला अनुभवी दिनेश कार्तिक से है. पंत अभी तक आईपीएल में 222 रन बना चुके हैं जबकि कार्तिक ने 93 रन बनाए हैं. पंत का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि वह पहले से 7वें नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
विकेटकीपिंग में सुधार की गुंजाइश है लेकिन कार्तिक का पिछले एक साल का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वह पुरजोर दावा पेश कर सके. वहीं, पंत और कार्तिक के अलावा के एल राहुल का भी दावा पुख्ता है जिन्होंने आईपीएल में अभी तक 335 रन बनाए हैं. वह तीसरे सलामी बल्लेबाज के अलावा दूसरे विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
अजीत तिवारी