वो अस्पताल देख रहा हूं, पता नहीं कौन-सी खिड़की से तुम निकल गए इरफान...

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने इरफान को याद करते हुए ट्वीट किया है. संजय ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं दूर से उस अस्पताल को देख रहा हूं जिसमें कल तक तुम थे. इतनी सारी खिड़कियां हैं.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बीते बुधवार इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान अपने पीछे ढेरों यादें और अपना वो काम छोड़ गए जिसके दम पर बॉलीवुड कई कदम आगे बढ़ा. वो काम जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. इरफान की अंतिम यात्रा में लॉकडाउन के चलते बस 20 लोग शरीक हो सके. लोगों ने सोशल मीडिया पर ही इरफान के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement

हालांकि अब भी लाखों लोग इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उनके लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि जिसके अभिनय के जादू के हम सभी मुरीद थे वो जादूगर अब इस दुनिया में नहीं रहा. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने इरफान को याद करते हुए ट्वीट किया है. संजय ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं दूर से उस अस्पताल को देख रहा हूं जिसमें कल तक तुम थे. इतनी सारी खिड़कियां हैं. पता नहीं कौन सी खिड़की से तुम निकल गए."

संजय ने भावुक होने वाला इमोजी बनाते हुए आगे लिखा, "इस सफर में बहुत कुछ दिया तुमने, आगे सफर में भी बहुत कुछ पाने की उम्मीद है तुमसे. फिर मिलेंगे भाई." हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाते हुए संजय ने आगे लिखा, "आज भी तुम्हारी नई मारुति 800 में हमारी पहली ड्राइव याद है. तुमने मुझसे कहा था कि गाना गाओ. आज भी वो गाना बड़ा सच्चा मालूम देता है. नफरत की दुनिया को छोड़ कर प्यार की दुनिया में, खुश रहना मेरे यार."

Advertisement

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

क्योंकि रंग मायने नहीं रखता

संजय मिश्रा के ट्वीट पर ढेरों जवाब आए हैं और तमाम लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. एक यूजर ने अपने फेवरेट एक्टर को याद करते हुए लिखा, "इरफान खान का यू चले जाना बहुत ही दुखद है. पिछले 10-20 सालों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव ने बताया कि अभिनय के लिए गोरी शक्ल होना जरूरी नहीं है. सशक्त अभिनय के लिए इरफान को हमेशा याद रखा जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement