बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पिछले साल अपनी फिल्म 'बैजू बावरा' की घोषणा की थी. ये फिल्म 1952 की फिल्म का रीमेक है, जिसमें भारत भूषण के साथ मीना कुमारी लीड रोल में थीं. हालांकि अभी तक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की है.
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी पर मुहर नहीं लगी है. संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के तुरंत बाद इसका निर्देशन शुरू कर देंगे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म बैजू बावरा के लिए संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण से संपर्क किया है. सूत्रों ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'रणबीर और दीपिका को स्क्रीन पर साथ लाकर भंसाली ऑनस्क्रीन मैजिक करना चाहते हैं. हालांकि दोनों ने अभी फिल्म साइन नहीं की है.'
दूसरी बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे रणबीर कपूर
सूत्रों ने आगे बताया, 'संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह के साथ आगे काम करेंगे, लेकिन वह फिल्म में रीयल-लाइफ कपल को चौथी बार साथ नहीं लाना चाहते हैं.' दीपिका और रणवीर से संपर्क करने की बात पर सूत्रों ने कहा, 'ये तो बहुत पहले खबरें आई थीं, लॉकडाउन से पहले, लेकिन स्टार्स के कैलेंडर को देखते हुए अभी देखो चीजें कैसे आकार लेती हैं.'
शहनाज-जस्सी गिल के नए गाने 'कह गई सॉरी' का पोस्टर हुआ रिलीज
लॉकडाउन में कैसे बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है एरिका फर्नांडीस? शेयर किया प्लान
अगर सूत्रों से मिली जानकारी आधिकारिक हो जाती है तो ऐसा दूसरी बार होगा जब रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे. रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
aajtak.in