संजय के जेल से छूटते ही फ्लोर पर जाएगी Munnabhai-3

प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा संजय दत्त को लेकर मुन्नाभाई-3 बनाएंगे. 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिए गए संजय पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे हैं.

Advertisement
Munnabhai MBBS Munnabhai MBBS

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा संजय दत्त को लेकर मुन्नाभाई-3 बनाएंगे. 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिए गए संजय पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे हैं. विधू संजय दत्त के साथ 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं.

मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने को लेकर पहले भी खबरें आती रही हैं, पर अभी तक कोई ठोस बात नहीं कही गई थी, लेकिन इस बार खुद विधू ने फिल्म के बारे में बात की है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म संजय दत्त के जेल से बाहर आते ही शुरू हो जाएगी.

Advertisement

अखबार के मुताबिक विधू ने कहा, 'संजय मेरे बहुत करीब हैं. वह बहुत पॉजिटिव हैं. जेल से पत्र भेजकर संजय ने मुझे बताया कि उन्होंने जेल में ऐट पैक एब्स बना लिए हैं. वह जेल में पानी से भरी बाल्टी उठाते हैं. वह जैसे ही जेल से बाहर आते हैं, हम फिल्म शुरू करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement