संजय दत्त को नहीं जाना पड़ा जेल, घर लौटे

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त यरवदा जेल के लिए रवाना हुए, लेकिन जेल पहुंचने से पहले ही उन्हें महाराष्ट्र सरकार से राहत भरी खबर मिल गई, और वह घर लौटआए.

Advertisement
Sanjay  Dutt Sanjay Dutt

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त यरवदा जेल के लिए रवाना हुए, लेकिन जेल पहुंचने से पहले ही उन्हें महाराष्ट्र सरकार से राहत भरी खबर मिल गई, और वह घर लौट आए. महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे का कहना है कि संजय दत्त को अभी जेल जाने की जरूरत नहीं है. उनके जेल जाने के बारे में रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

संजय दत्‍त पिछले महीने 24 दिसंबर को परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए फरलो लेकर आ थे. हालांकि इसके दो दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें लगातार मिल रही फरलो की जांच के आदेश दिए थे.

जेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, दस दिन पहले संजय दत्त ने फरलो की अवधि बढ़ाने को आवेदन दिया था. उस पर विचार हो रहा है. संजय दत्त के वकील हितेश जैन ने बुधवार को बताया था कि अर्जी के संबंध में वह अधिकारियों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

संजय दत्त को इससे पहले अक्टूबर 2013 में मेडिकल और उसी साल दिसंबर में पत्नी के बीमार होने के आधार पर 28-28 दिनों के लिए फरलो पर छोड़ा जा चुका है. वह मई 2013 से मई 2014 तक पैरोल या फरलो पर 100 दिन जेल से बाहर बिता चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement