मुन्ना भाई की बीमारी पर बोले सर्क‍िट, उसने सीना तान कर हर दर्द झेला है

अरशद ने कहा कि उस शख्स में हालातों के विरुद्ध लड़ने का हुनर है. मैंने कभी भी उसे अपनी तकलीफों के लिए रोते हुए नहीं देखा है. वह यहां भी एक योद्धा की तरह लड़ेगा. वह एक फाइटर है.

Advertisement
संजय दत्त और अरशद वारसी संजय दत्त और अरशद वारसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट का किरदार निभा चुके बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने संजय दत्त को कैंसर डायग्नोस होने की खबर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संजू एक फाइटर है और वह एक विजेता के तौर पर बाहर आएगा. एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा, "मैं किसी भी ऐसे इंसान को नहीं जानता हूं जिसने उन चीजों का सामना किया है जिन्हें संजय ने सीना तान कर फेस किया है."

Advertisement

अरशद ने कहा कि उस शख्स में हालातों के विरुद्ध लड़ने का हुनर है. मैंने कभी भी उसे अपनी तकलीफों के लिए रोते हुए नहीं देखा है. वह यहां भी एक योद्धा की तरह लड़ेगा. वह एक फाइटर है. बता दें कि संजय दत्त और अरशद वारसी की सुपरहिट जोड़ी जल्द ही फिल्म ब्लॉकबस्टर में एक बार फिर नजर आने वाली थी. हालांकि संजय दत्त ने हाल ही में काम से कुछ वक्त का ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है.

अरशद ने अपने बयान में कहा कि फिल्में आती जाती रहती हैं लेकिन उसके जैसे लोग बहुत मुश्किल से दुनिया में आते हैं. मैं ईश्वर से दुआ करूंगा कि वह जल्द ही अच्छा हो जाए. अरशद ने ये भी बताया कि उन्होंने संजय से उस वक्त बात की थी जब बह लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्होंने बताया था कि संजू ने उनसे बातचीत में कहा था कि वह फिक्र नहीं करें वो ठीक हैं.

Advertisement

आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीड‍ियो, देखें लिस्ट

पाकिस्तानी गाने की धुन चुराकर बना सड़क 2 का गाना, संगीतकार का दावा

जल्द केजीएफ में नजर आएंगे संजय दत्त

बता दें कि संजय दत्त को लंग कैंसर डायग्नोस हुआ है. ये खबर सामने आने के बाद से संजय दत्त के करोड़ों फैन्स में चिंता का माहौल है. लोग संजय दत्त के लिए दुआ कर रहे हैं और चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द इस बीमारी को मात देकर एक बार फिर अपने फैन्स के बीच आए. संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ का पोस्टर कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा है जिससें संजय अधीरा के किरदार में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement