संजय दत्त ने दी पैरोल अवधि बढ़ाने की अर्जी

अपने पैरोल को लेकर विवादों में रह चुके बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिलहाल जेल से बाहर हैं और वह अभी जेल नहीं जाना चाहते हैं. संजय दत्त 24 दिसंबर से पैरोल पर रिहा हैं और उन्होंने पैरोल अवधि बढ़ाने की अर्जी दी है. गुरुवार को उनके पैरोल की अवधि‍ समाप्त हो रही है.

Advertisement
24 दिसंबर को जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त 24 दिसंबर को जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

अपने पैरोल को लेकर विवादों में रह चुके बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिलहाल जेल से बाहर हैं और वह अभी जेल नहीं जाना चाहते हैं. संजय दत्त 24 दिसंबर से पैरोल पर रिहा हैं और उन्होंने पैरोल अवधि बढ़ाने की अर्जी दी है. गुरुवार को उनके पैरोल की अवधि‍ समाप्त हो रही है.

पुणे की यरवडा केंद्रीय कारागार से 14 दिनों के पैरोल पर रिहा फिल्म अभि‍नेता अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना चुके है. संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से AK-56 रायफल अपने पास रखने का दोषी पाया गया है. वह रायफल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के जखीरे का हिस्सा बताया जाता है.

Advertisement

संजय ने इससे पहले अक्टूबर 2013 में तबीयत खराब होने के आधार पर जेल से 28 दिन की छुट्टी ली थी. इसके बाद दिसंबर में कथित रूप से बीमार पत्नी मान्यता की देखभाल करने का हवाला देकर वह दोबारा 28 दिन की छुट्टी पर बाहर निकले थे. यही नहीं, पत्नी की बीमारी की वजह से उन्हें जनवरी में एक बार फिर 28 दिन की पैरोल दी गई थी. वे मई 2013 से मई 2014 के बीच 118 दिन फर्लो/पैरोल पर जेल से बाहर गुजार चुके हैं. मामले में दत्त को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement